Share Market, Thursday: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान रचा. Sensex ने पहली बार 59 हजार का स्तर छुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex ने 417.96 अंकों की बड़ी छलांग लगाई और 59,141.16 पर क्लोज हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद IndusInd बैंक, ITC, SBI, Reliance के शेयर्स मुनाफे में रहे. जबकि Bharti Airtel, TCS, Shree Cement और Tata Steel को नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Telecom Reforms: सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत FDI को दी मंजूरी, AGR बकाए पर भी 4 साल की राहत