Share Market, Tuesday: पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ान भर पर शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम गिरा.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुलने के बावजूद शेयर बाजार अपनी तेजी को बनाए रखने में नाकामयाब रहा और कारोबार के अंत में एक बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex ने 410.28 अंकों का गोता लगाया और 60 हजार से नीचे आकर 59,667.60 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 106.50 अंक टूटकर 17,748.60 पर क्लोज हुआ.
इंडियन शेयर मार्केट में किन कारणों से इतनी बड़ी गिरावट आई. आइए जानते हैं-
ये भी पढ़ें| Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार जारी, जानिए अब क्या हो गई है कीमत