Share Market, Wednesday: शेयर बाजार का डाउनफॉल बुधवार को भी जारी रहा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex में 254 अंकों की बड़ी गिरावट आई और ये 59,413 पर बंद हुआ. वहीं, Nifty 43 अंक गिरकर 17,705 पर क्लोज हुआ.
BSE के 30 में से 18 शेयर्स में गिरावट रही जबकि Nifty के 50 शेयरों में से 24 को नुकसान उठाना पड़ा.
दिग्गज शेयरों की बात करें तो NTPC, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, सनफार्मा बुधवार के गेनर्स रहे. वहीं, HDFC, Kotal Bank, Asian Paints, और Eicher motor सबसे बड़े लूजर्स.
ये भी पढ़ें| Gold Silver Price 29 Sep: सोना चमका, चांदी में भी उछाल... देखें नए रेट