अपना 74वां बर्थडे मना रहीं शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1946 को हुआ था. टैगोर ने कई यादगार फिल्में दी हैं. इस फ़ेहरिस्त में 'अमर प्रेम' से लेकर 'एन इवनिंग इन पेरिस' तक शामिल है. आपको बता दें कि सैफ़ और सोहा अली ख़ान की मां शर्मिला की अब तीसरी जेनेरेशन अदाकारी कर रही है. इसी ख़ानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली ख़ान ने बीते दो सालों में बॉलीवुड में अपनी पकड़ मज़बूत की हैं. वहीं, तैमूर भले ही अभी नन्हें से हैं लेकिन उनकी लाइफ़ में ग्लैमर की कोई कमी नहीं है.