Shatrughan Sinha on Aryan Khan: बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने क्रूज़ शिप ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर निशाना साधा है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, आर्यन खान तो सिर्फ था बहाना.'
शत्रुघ्न ने आर्यन की बेल पर खुशी जताते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, शाहरुख खान से स्कोर सेट करने के लिए, नए स्टार्स को जिस तरह से लपेटा गया, एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सारी बातों को तथ्यों के साथ सामने ला कर रखा, ये उसका रिजल्ट है. ये गर्व का विषय है कि आर्यन को इंसाफ मिला.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में गोदी मीडिया ने भी हंगामा किया. ये डर का माहौल फिल्म इंडस्ट्री से अछूता नहीं है. यहां के लोगों में डर का वातावरण पैदा कर दिया है. सब कुछ होने के बाद भी लोग डरे-सहमे रहते हैं. असुरक्षा महसूस होती है. सेंट्रल एजेंसी के खिलाफ बोलने पर इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा, इस डर की वजह से ये सामने नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग अगर सामने आते हैं तो सिद्धांतों के बल पर आते हैं.
ये भी देखें : Nusrat Jahan कश्मीर की वादियों में कर रही हैं एन्जॉय, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
नवाब मलिक के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक के लगाए आरोप गलत हैं तो पता चल जाएगा, और अगर आरोप सही हैं तो इन्हें सज़ा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी सेंट्रल एजेंसी ऐसा काम न करे. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'मैं हमेशा कहता हूं SAY NO TO DRUGS. पेरेंट्स को अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आर्यन खान को शाहरुख खान का बेटा होने की वजह से माफी नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन बेवजह सताया भी नहीं जाना चाहिए.'