बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस के चलते जेल में बंद हैं. इस मुश्किल वक़्त में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी शाहरुख के समर्थन में सामने आए हैं.
एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान उन्होंने आर्यन खान के केस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा- इस मामले में धर्म का इस्तेमाल बिल्कुल भी सही नहीं है. जो भी इस केस में पकड़ा गया है वे सभी भारतीय हैं. शत्रुघ्न के मुताबिक आर्यन शाहरुख का बेटा है इसी वजह से उसे टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि इस केस में मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट भी गिरफ्तार हुए हैं लेकिन उनकी कोई चर्चा नहीं कर रहा.
बता दें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान पकड़ा था. आर्यन फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.