TV एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज़ की हालत अभी भी ठीक नहीं हैं. वहीं शहनाज़ के भाई शहबाज़ (Shehbaaz Gill) भी सिद्धार्थ के काफी करीब थे. शहनाज़ के भाई शहबाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू (Tattoo) अपनी बहन के नाम के टैटू से ठीक ऊपर अपनी बांह पर गुदवाया है.
इसका वीडियो शेयर कर शहबाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए इमोशनल नोट भी लिखा, 'आपकी यादें उतनी ही असली होंगी जितने आप. आप हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेंगे.' शहबाज़ के इस काम से सिद्धार्थ के फैन्स भी भावुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee के पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, केरल से दिल्ली पहुंचे एक्टर