मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद आखिरकार शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. शहनाज़ ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो शुक्रवार को एक नया गाना रिलीज करने वाली हैं.
उनके इस पोस्ट में जो तस्वीर नज़र आ रही है, वो बिग बॉस 13 के दौरान की है. इस पर लिखा है- 'तू यहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. कल दोपहर 12 बजे रिलीज होगा.'
ये भी देखें -Habit: Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का गाना हुआ रिलीज, एक्टर को याद कर भावुक हुए फैंस
इस पोस्ट में जो सबसे खास बात है, वो ये है कि शहनाज़ ने बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ के लिए कहा था - 'तू मेरा है, और मेरा ही है.' अपने इस पोस्ट में शहनाज ने एक बार फिर बता दिया है कि सिद्धार्थ उनके ही हैं, क्योंकि उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'तू मेरा है और...'
बता दें कि 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ का निधन हो गया था. उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था. परिवार के साथ-साथ शहनाज भी पूरी तरह से टूट गई थीं.
वहीं हाल ही में शहनाज़ और सिद्धार्थ का म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ, जिसका टाइटल 'हैबिट' है. ये सिद्धार्थ का आखिरी म्यूजिक वीडियो है.