एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद, शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. हालांकि 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रमोशन के लिए वे न सिर्फ कैमरे के सामने आई बल्कि इंटरव्यू भी दिया.
एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत करते हुए शहनाज़ गिल ने कहा - “मां का जो प्यार होता है ना, वो मां को ही पता है और मैं मां वाली फीलिंग कर सकती हूं. क्योंकि, मेरी मम्मी मुझे बेहद प्यार करती है लिहाजा मैं मां के एहसास को महसूस कर सकती हूं. ”
बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो के दौरान, शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ से प्यार का इजहार किया था. इतना ही नहीं शो के खत्म होने के बाद भी दोनों की जोड़ी साथ भी दिखी. सिडनाज की इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था. दोनों को आखिरी बार साथ में बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में देखा गया था.