एक्टर शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर एक मीडिया हाउस के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई. दरअसल, इस न्यूज़ चैनल ने शेखर सुमन के बेटे अध्यन की आत्महत्या की गलत खबर चला दी. इस पर आग बबूला होते हुए शेखर ने लिखा, 'एक मीडिया हाउस की खबर देखी, जिसने हम सभी को तबाह कर दिया. इस न्यूज में दावा किया गया कि अध्ययन सुमन ने आत्महत्या कर ली है. न्यूज़ को देखने के बाद हमने फौरन अध्ययन को संपर्क किया. वो दिल्ली में थे और उनका फोन unreachable था. उस एक पल में हमारी हजारों बार मौत हुई. इस चौंकाने वाली खबर की वजह से हम सब पर बहुत बुरा असर पड़ा है.' शेखर ने फेक न्यूज़ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई बात का हवाला देते हुए कहा कि इससे लोग बर्बाद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस चैनल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए.