बॉलीवुड में काम कर चुकीं शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिया खान पर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड' देखकर मेरे जख्म ताजा हो गए. चोपड़ा ने आरोप लगाया कि साजिद खान ने अप्रैल 2005 में उनका यौन शोषण किया. उन्होंने कहा, "लोग पूछते हैं 2005 की बात आप 2021 में क्यों बता रही हैं? मैं लोगों को बता दूं कि बड़ा मुश्किल होता है ऐसी बातों को सबके सामने रखना. 20 साल की न्यूकमर जिसके पिता का उसी साल निधन हो, उससे ये उम्मीद रखना कि वो पुलिस या मीडिया के पास जाए सही नहीं है." बता दें कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड' में जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.