बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra) बीते दिनों पोर्न वीडियो केस (Pornography case) के चलते जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कुछ ऐसे कह दिया था जिसके बाद उन्हें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया था. अब खुद शर्लिन ने राज और शिल्पा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और अब मुझे मानहानि का नोटिस भेज दिया लेकिन मैं डरूंगी नहीं. मैं पुलिस से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें ताकि मेरी शिकायत का संज्ञान लिया जा सके. मानसिक उत्पीड़न करने के लिए मैंने दोनों को 75 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है.
ये भी देखें -Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra को जमानत मिलने के बाद किया पोस्ट, कहा - एक बुरे तूफान के बाद
बता दें, हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कथित रूप से यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के लिए शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
ये भी बता दें कि राज कुंद्रा हाल ही में एक पोर्नोग्राफी मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद चर्चा में थे. इस मामले में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा के बयान दर्ज करवाए थे, जिन्होंने उन पर ऑनलाइन पोर्न बनाने और वितरित करने का आरोप लगाया था.