भारत ने ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के लिए बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें विद्या बालन (Vidya Balan) की शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) शामिल है. दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था. शेरनी कुछ वक्त पहले रिलीज हो चुकी है तो वहीं विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह हाल ही में रिलीज हुई है और काफी सुर्खियां बटोर रही है.
बता दें कि ये दो फिल्में उन 14 फिल्मों की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हैं जिनमें से फाइनली किसी एक को ही इंडिया की तरफ से ऑफिशल एंट्री मिलेगी. अगले साल 27 मार्च, 2022 को लॉस एंजिलिस कैलिफोर्नियां में 94वें अकैडमी यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाना है. 'उधम सिंह' और 'शेरनी' ये दोनों ही फिल्में इस साल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई हैं.
विद्या बालन (Vidya Balan) ने फिल्म शेरनी (Sherni) में फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आईं थी. वहीं शूजीत सरकार की विक्की कौशल स्टारर फिल्म उधम सिंह देश के सच्चे क्रांतिकारी की कहानी है.
अब सवाल ये है कि क्या ये दोनों फिल्में भारत की झोली में ऑस्कर ला पाएंगीं?