विद्या बालन स्टारर (Vidya Balan) फिल्म शेरनी (Sherni Film Review) Amazon Prime पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विद्या वन अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. विद्या की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे तो आइये आपको बताते हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी और क्रिटिक्स की इस फिल्म को लेकर क्या राय है.
अखबार इंडियन एक्सप्रेस (Indian express) ने शेरनी को देखने लायक बताया है. अखबार ने लिखा है कि - ऐसी फिल्मों के लिए विद्या बालन शानदार च्वाइस हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने फिल्म को 3 Stars दिए हैं.
नवभारत टाइम्स ने फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए इसे बेहतरीन बताया. NBT के मुतबिक बतौर डायरेक्टर अमित मसूरकर दर्शकों को 2 घंटे 10 मिनट तक बांधे रखने में सफल हुए हैं. हालांकि, कुछ हिस्सों में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती है. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म में बाघिन की तलाश शुरू होती है, यह जंगल की पगडंडियों से होते हुए एक रोमांचक सफर पर निकल जाती है. NBT ने फिल्म को 4 स्टार दिए है.
India Today ने फिल्म में विद्या की एक्टिंग की तारीफ करते हुए इसे 3 स्टार दिए है.
तो ABP ने फिल्म 'शेरनी' में रोमांच और ड्रामा न होने की बात कही है. चैनल के रिव्यू में इसे फिल्म कम और डॉक्युमेंट्री ज्यादा बताते हुए इसे 1.5 स्टार दिया गया है.
क्या है दर्शकों की राय?
वहीं बात करें दर्शकों की, तो लोग ट्विटर पर फिल्म के फोटो और वीडियो क्लिप शेयर कर इसकी कहानी और विद्या की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की फैंस कमेंट कर रहे हैं कि इस किरदार को निभाने के बाद उनके मन में विद्या के लिए और रिस्पेक्ट बढ़ गई है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के एक जंगली इलाके की है, जहां एक नई DFO (डिविजनल फॉरेस्ट अफसर) ने नौकरी ज्वाइन की है. इलाके में एक बाघिन का खौफ है, जो कई गांव वालों की जान ले चुकी है. नई DFO के पास चैलेंज है कि वो बाघिन को भी बचाए और गांव वालों को भी. इंसान बनाम जंगल की इस जद्दोजहद में नई DFO का किरदार निभा रहीं विद्या बालन अपनी एक्टिंग से दहाड़ती नजर आती हैं. वो 'मर्दों की दुनिया' में एक औरत के तौर पर शेरनी जैसा दम भी दिखाती हैं.