मशहूर मॉडल और एंकर शिबानी दांडेकर 27 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनकी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका नया टैटू नजर आ रहा है. खास बात ये है कि उनके गरदन पर फरहान नाम का टैटू गुदवाया है...
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) तीन साल से रिलेशनशिप में हैं, और अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी रोमांटिक तस्वीरें देखी जा सकती हैं. फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से 2000 में शादी की थी, और 2017 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों की दो बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने करण जौहर का बताया सलमान खान से भी बुरा होस्ट