Shiddat Movie Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal ) की फिल्म 'शिद्दत' (Shiddat) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.
2 मिनट 27 सेकेंड के इस ट्रेलर से ये तो साफ है कि ये रोमांटिक कहानी है, लेकिन इसमें कई स्यापे भी देखने को मिलेंगे. राधिका का नाम फिल्म में कार्तिका है तो सनी का नाम जग्गी. दोनों एक दूसरे से पैरिस में मिलते हैं और फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है, लेकिन ये दोस्ती प्यार में कब बदल जाती है पता ही नहीं चलता. उसके बाद शुरू होती है प्यार को पाने की शिद्दत.
फिल्म में राधिका और सनी के अलावा एक्टर मोहित रैना और डायना पेंटी भी लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 1 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : पॉप स्टार Britney Spears ने की बॉयफ्रेंड Sam Asghari संग सगाई, फैंस को दिखाई Engagement रिंग