Bollywood अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की शादी को 12 साल पूरे हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने सेलिब्रेशन का एक खास प्लान बनाया है. राज और शिल्पा 'बैस्टिअन' वर्ली में एक रोमांटिक डिनर पर जाएंगे. इस बार कोई पार्टी नहीं होने वाली है सिर्फ शिल्पा और राज इसे साथ में सेलिब्रेट करेंगे.
ये भी देखें:Alia Bhatt और आथिया शेट्टी समेत फिल्मी सितारों ने Aditya-Anushka के संगीत में मचाया धमाल, देखिए वीडियो
बीते कुछ महीने शिल्पा और राज कुंद्रा के लिए काफी मुश्किल भरे रहे. राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी केस के चलते कई दिन जेल में गुजारने पड़े थे.
शिल्पा ने अपनी सालगिरह के मौके पर एक तस्वीर पोस्ट की है और पति को शुभकामनाएं देते हुए अपने दिल की बात कही है. शिल्पा ने लिखा है, "12 साल पहले इसी पल हमने एक दूसरे से वादा किया था कि हम अच्छे और बुरे पल में साथ रहेंगे. प्यार का, भरोसे का वादा किया था इसे जारी भी रखा, हमने ईश्वर से हर दिन रास्ता दिखाने के लिए कहा था. 12 साल हो चुके हैं और आगे नहीं गिन रही हूं. शादी की सालगिरह मुबारक हो कुकी. हमारी खुशियों, हंसी, बच्चों और जिंदगी के नाम. उन सभी लोगों का धन्यवाद जो अच्छे बुरे वक्त में हमारे साथ रहे'.