बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra)ने एक बार फिर से एक ऐसा फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस को अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है.
वीडियो में मैगज़ीन पढ़ रही शिल्पा, राज को बाहर से आता देख मास्क लगा लेती है. राज शिल्पा के मास्क का मज़ाक़ उड़ाते (funny joke) हैं और फिर जो राज ने किया वो काफ़ी फनी है. इस वीडियो को कुंद्रा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मास्क और डबल मास्क जरूर पहनें, खासकर जब आपके पास एक पंजाबी पति हो और उसे राजमा से प्यार हो.' देखते ही देखते ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.