शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में वापसी कर ली है. मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड्स का प्रोमो शेयर किया है और इसे देखकर आपकी एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शिल्पा, कंटेस्टेंट अर्शिया की वैश्नो देवी पर परफॉर्मेंस के बाद उनकी कंजक पूजा करने वाली हैं. अब ये तो सब जानते ही हैं कि शिल्पा मां दुर्गा की बड़ी भक्त हैं और इसलिए जब अर्शिया ने ये भक्ति वाली परफॉर्मेंस दी तो एक्ट्रेस ने उनकी लिए खास पूजा की.
अर्शिया की परफॉर्मेंस को देखने के बाद शिल्पा इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं बहुत ही आध्यात्मिक हूं और देवी भक्त हूं. मुझे एक बार माता वैष्णो देवी के मंदिर जाने का मौका मिला था जिससे मैं काफी प्रेरित हुई थी. आज इस एक्ट को देखने के बाद मेरा मन हुआ कि मैं अर्शिया के लिए कंजक पूजा रखूं.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan को CISF ऑफिसर ने गेट पर रोका, ड्यूटी कर रहे जवान की फैंस ने की तारीफ