pornography case में बंद पति राज कुंद्रा (Raj Kundra granted bail) को जमानत मिलने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो चर्चा में है. शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम (Shilpa Shetty Instagram) स्टोरी पर आसमान में निकले इंद्रधनुष की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है- 'इंद्रधनुष का होना यह साबित करता है कि एक बुरे तूफान के बाद खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.' लोग उनके इस पोस्ट को पति की जमानत मिलने से जोड़ कर देक रहे हैं.
बता दें पोर्नोग्राफी केस में कुंद्रा करीब 60 दिनों से जेल में बंद थे सोमवार को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी. इससे पहले कुंद्रा ने अपनी अर्जी में कहा था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. राज कुद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. अब दो महीने बाद उन्हें जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें : Kareena Kapoor Khan Birthday: जानिए कैसे शुरू हुई बेबो और सैफ की लव स्टोरी