Shilpa Shetty back to sets: शिल्पा शेट्टी ने फिर से शूटिंग ज्वाइन कर ली है, Editorji पर आप शिल्पा की ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख सकते हैं. इन ताजा तस्वीरों में आप शिल्पा को वैनिटी वैन से निकलकर सेट पर जाते हुए देख सकते हैं. आपको बता दें कि पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में गिरफ्तार पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की वजह से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते कुछ दिनों से 'सुपर डांसर' में नज़र नहीं आ रही थीं.
इस वीडियो में शिल्पा वैन से निकलर सेट पर जाती दिख रही हैं, बीच में एक बार उन्होंने पैपराजी को हाय भी बोला. शिल्पा 'सुपर डांसर' शो में जज के तौर पर दिखाई देती हैं.
खबरों के मुताबिक लगभग एक महीने बाद शूटिंग पर पहुंचीं शिल्पा का दोनों जजों, अनुराग बासु और गीता कपूर समेत वहां मौजूद सभी प्रतियोगियों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तारी किया था.
ये भी पढ़ें : Pornography Case: राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, अभी रहना होगा जेल में ही