बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. योग और फिटनेस को लेकर उनके बच्चे भी मम्मी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. शिल्पा ने अपने बच्चों का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा की बेटी समिषा (Samisha Shetty) और बेटा विआन (Viaan) योग करते दिख रहे हैं. वीडियो में विआन योग कर रहे हैं और उनकी छोटी बहन उन्हें कॉपी कर रही है.
ये वीडियो शिल्पा के फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं. हमें शुरुआत में ही उनको हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ ढाल देना चाहिए. मैंने विआन के साथ ऐसा ही करने की कोशिश की. अब उसे इस छोटी फॉलोअर समिषा को सिखाते देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.'
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 Promo: 'बिग बॉस' के घर में दिखे 4 नए कंटेस्टेंट्स, सामने आया प्रोमो