Shilpa Shetty Yoga: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग के अलावा योग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिल्पा योगा करती नजर आ रही हैं. शिल्पा के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे. साथ ही एक्ट्रेस को अपना Inspiration भी बता रहे हैं.
शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा- 'सोमवार प्रेरणा, दिन की शुरुआत में शरीर को एक अच्छा खिंचाव देना अद्भुत काम करता है. यह आपके शरीर को आने वाले दिन के लिए तैयार करने वाले blood circulation के साथ आपकी मांसपेशियों और दिमाग की मदद करके तनाव के दर्द को दूर कर सकता है. इसलिए, मैंने अपने दिन की शुरुआत चहकते पक्षियों के साथ छिपकली मुद्रा के साथ करने का फैसला किया'.
शिल्पा के इस वीडियो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा - 'U are an inspiration', तो दूसरे ने लिखा है 'Ur fabulous, super'.