Shilpa Shetty New Hairstyle: पिछले दिनों पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पॉर्नोग्राफी केस के कारण लगातार चर्चा में रहीं शिल्पा शेट्टी इस वक्त अपने 'अंडरकट बज़' हेयरकट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल शिल्पा ने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हेयरस्टाइल को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
शिल्पा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है - मैंने अंडरकट बज़ (Undercut Buzz) कट लिया है, ये हिम्मत का काम है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों को लग रहा है कि शिल्पा जरूर तिरुपति जाकर बाल दान कर आई हैं, और अब उन्होंने विग लगाया हुआ है. इस वीडियो में शिल्पा जबरदस्त वर्कआउट करती भी दिख रही हैं.
बता दें शिल्पा शेट्टी का यह यूनिक हेयरस्टाइल काफी अलग है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हैं. इस हेयरस्टाइल को उन्होंने अंडरकट बज़ कट नाम दिया है. उनके मुताबिक, यह हेयरस्टाइल उन्हें लाइवली (Feeling Lively) महसूस करा रहा है.
वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेहद खुश लग रही हैं और अपना वर्कआउट एन्जॉय करती देखी जदा सकती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग शिल्पा के न्यू हेयरस्टाइलकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.