पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) ने खुद को मानो घर में कैद कर लिया था. लेकिन अब शिल्पा ने अपनी ताकत को समझ लिया है, इसलिए वो सेट पर वापसी भी लौटीं. साथ ही शिल्पा ने ऐसे वक्त में अपने आपको मजबूत करने के लिए योगा को सबसे बड़ी ताकत बताया.
शिल्पा ने योग (Yoga) करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'अपने योद्धा खुद बनो, अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव को प्रभावित करने और बचाव करने के लिए खुद को मजबूत बनाओ, योगा से ही होगा.'
इसके साथ ही शिल्पा ने बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में कंटेस्टेंट के तौर पर लड़ रही अपनी बहन शमिता के लिए भी एक वीडियो मैसेज भेजा जिसे सुन शमिता इमोश्नल हो गईं, जिसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh ने मां के लिए गाया 'बार बार दिन ये आए', दीपिका पादुकोण ने भी दिया साथ