बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने हैलोवीन लुक(Halloween look) में नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी कई डरावने पोज देते नजर आ रही हैं. शिल्पा के वीडियो में उन्हें देख शायद फैंस भी पहचानने से इंकार कर दें. शिल्पा शेट्टी इन तस्वीरों में सफेद ड्रेस में दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने बेहद डरावना मेकअप किया हुआ है.
इस मेकअप के साथ ही चुड़ैल के रूप में शिल्पा की स्माइल भी देखने लायक है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शिल्पा के इस हैलोवीन लुक की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा पिछली बार फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आई थीं जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. अब जल्द ही शिल्पा अपनी अगली फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Ankita Lokhande-Vicky Jain जल्द ही बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में, फिक्स हुई शादी की तारीख