Shilpa on Raj Kundra Release: पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा करीबन दो महीने बाद बेल पर जेल से छूटे हैं. पति के जेल से बाहर आने पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं. शिल्पा ने योग करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने पॉजिटिविटी की बातें कही हैं. साथ ही चीन के मशहूर फिलॉसफर कन्फ्यूशियस की एक लाइन को की है - हमारी सबसे बड़ी महिमा कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठने में है.
शिल्पा ने लिखा - 'ऐसे वक्त हमेशा आएंगे जो आपको जमीन पर धकेल देंगे. ऐसे समय में मैं वास्तव में मानती हूं कि अगर आप सात बार गिरते हैं तो अपने आप को इतना मजबूत बना लें कि आठ बार वापस खड़े हो सकें.' उन्होंने आगे लिखा, 'मुश्किल लम्हों में ऐसे उठ के खड़े होने के लिए आपके पास बहुत साहस, धैर्य और इच्छा-शक्ति होने की जरूरत है. लेकिन ये गुण आपकी जिंदगी के सफर को और ज्यादा लचीला और मजबूत बनाएगा. हर बार जब आप वापस उठते हैं तो आप नए दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ असंभव को भी संभव करने के लिए वापसी करेंगे.'
ये भी पढ़ें :Deepika Padukone ने डिनर के बाद अब PV Sindhu संग खेला बैडमिंटन, फैन्स ने लगाए बायोपिक के कयास