महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत के चुनावों में महाविकास अघाड़ी का जादू दिखा है. मंगलवार सुबह तक आए नतीजों के मुताबिक शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. शिवसेना को 3113 सीटें, बीजेपी को 2632, एनसीपी को 2400 और कांग्रेस को 1823 सीटों पर जीत मिली. वहीं 2344 सीटों पर निर्दलीय और 36 सीटों पर राज ठाकरे की मनसे ने जीत दर्ज की. नतीजों से साफ है जमीनी स्तर पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी को लोगों ने पसंद किया है. तीनों दलों ने मिलकर 7 हजार से ज्यादा सीटें अपने नाम की. बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायत की सीटों पर चुनाव हुआ था जिसमें 79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.