Javed Akhtar: गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के RSS, VHP और बजरंग दल की तुलना तालिबान से किए जाने वाले बयान का BJP के बाद अब शिवसेना (Shivsena) ने भी विरोध किया है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' (Saamana) में जावेद अख्तर के बारे में लिखा गया है- 'आज कल हमारे देश में कोई भी किसी को तालिबानी कह रहा है. क्योंकि अफगानिस्तान का तालिबानी शासन मतलब समाज व मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हिंदुस्तान की मानसिकता वैसी नहीं दिख रही है. हम हर तरह से जबरदस्त सहिष्णु हैं. लोकतंत्र के बुरखे की आड़ में कुछ लोग तानाशाही लाने का प्रयास कर रहे होंगे फिर भी उनकी सीमा है. इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करना सही नहीं है.'
सामना में आगे लिखा गया है कि 'जावेद अख्तर अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं. धर्मांध, राष्ट्रद्रोही विकृतियां उफान पर आईं, हर मौके पर जावेद अख्तर ने उन धर्मांध लोगों के मुखौटे फाड़े हैं. कट्टरपंथियों की परवाह किए बगैर उन्होंने 'वंदे मातरम्' गाया है. फिर भी संघ की तालिबान से की गई तुलना हमें स्वीकार नहीं है.'
इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने जावेद अख्तर के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था, साथ ही धमकी दी थी कि जब तक वो माफी नहीं मांगते उनकी और उनके परिवार की फिल्म नहीं चलने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :Shahrukh Khan ने खिंचवाई पुणे के मेट्रो स्टाफ के साथ फोटो, Atlee की फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग