मध्य प्रदेश(madhya pradesh) में कोविड-19 ड्यूटी(covid-19) पर जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को शिवराज सरकार राहत देने जा रही है. राज्य सरकार ने कहा है कि, जिस कर्मचारी की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत हुई होगी ऐसे कर्मचारियों के परिजनों को सरकारी नौकरी(government job) और पैसा दिया जाएगा. सीएम शिवराज(Cm shivraj) ने सोमवार को दो योजनाओं, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह को लॉन्च किया. जिसमें कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना के तहत मृतक के परिवार के दावेदार को 5 लाख रुपये, तो विशेष अनुग्रह योजना के तहत परिवारों के सदस्य को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी.