रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमन मुकेश अंबानी अब न तो एशिया के सबसे बड़े रईस हैं और न ही दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. बुधवार को बोतलबंद पानी और वैक्सीन बनाने वाली चीनी कंपनी के मालिक जुंग शानशान ने मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज तो छीन ही लिया था अब फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स में भी मुकेश अंबानी नंबर-10 से लुढ़कर 12वें पायदान पर आ गए हैं. उधर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क नंबर-1 रैंकिंग वाले amazon के सीईओ जेफ बेज़ोस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.