भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को देश के सबसे बड़े बैंक SBI पर 1 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया. रिजर्व बैंक ने पाया कि SBI ने उसके कुछ दिशा निर्देशों के पालन में कौताही बरती है.
पूरा मामला क्या था आइए जानते हैं-
- रिजर्व बैंक ने SBI की ओर से मेनटेन किए जाने वाले एक ग्राहक खाते की पड़ताल की
- इसमें पता चला कि SBI ने RBI निर्देशों के अनुपालन में देरी की
- RBI ने ग्राहक खाते के साथ ही उससे संबंधित कॉरेस्पॉन्डेंस और अन्य बातों की भी पड़ताल की
- इसमें पता चला कि खाते में धोखाधड़ी की सूचना RBI को देरी से दी गई
- इस मामले में बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए?