Bollywood एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' ( A Thursday) की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने फिल्म के कुछ स्पेशल टीम मेंबर्स के साथ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें फिल्म में शामिल हुए बच्चों को दिखाया गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “Adorable Presence” ने उनकी फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बेहतर बना दिया.
ये भी देखें:'Jersey' trailer: 100 रुपए के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे Shahid Kapoor, 'जर्सी' का ट्रेलर रिलीज
इस फिल्म में यामी गौतम एक स्कूल टीचर की भूमिका निभाएंगी जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है, जबकि नेहा धूपिया एसीपी कैथरीन अल्वारेज की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के कलाकारों में डिंपल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी भी शामिल हैं, फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.