टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)अपने मंगेतर राहुल शर्मा के साथ 16 नवंबर यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी थी जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की, श्रद्धा के हाथों में भी मेहंदी लगी हुई नजर आ रही हैं.
ये भी देखें - Dance Deewane 3: राघव जुयाल पर 'नस्लवाद' का लगा आरोप, वीडियो जारी कर मांगी माफी
बता दें श्रद्धा ने मेहंदी में पर्पल कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने माथे पर मांग टीका, गले में हार और हेवी ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है. मेहंदी सेरेमनी में श्रद्धा की फैमिली के साथ क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे जिसमें उनकी को-स्टार और दोस्त अंजुम भी शामिल हुई थीं. अंजुम ने श्रद्धा के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी.
वही एक्टर शशांक व्यास भी श्रद्धा की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे. फैन्स अब श्रद्धा के ब्राइडल लुक को देखने के लिए बेताब है.