Shraddha Arya Wedding: TV एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य 16 नवंबर को दिल्ली में शादी करने जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कुंडली भाग्य' सीरियल फेम श्रद्धा आर्य के दूल्हे का नाम राहुल हैं. जो कि एक नेवी ऑफिसर हैं.
श्रद्धा की शादी में परिवार के साथ कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे. शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं श्रद्धा आर्य या उनके परिवार की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है.
ये भी देखें: कॉमिक्स के बाद अब स्क्रीन पर नज़र आएगा 'Archie', Zoya Akhtar करेंगी निर्देशन
बताया जा रहा है कि श्रद्धा आर्य की शादी दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में होने जा रही है.
आपको बता दें कि श्रद्धा आर्य ने नच बलिए 2019 रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. वहीं उन्होनें बताया था कि वह एक जालंधर बेस्ड बिजनेसमैन आलम मक्कर को डेट कर रही हैं लेकिन कुछ ही समय बाद खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.