कोरोना की दूसरी लहर के बाद बॉलीवुड स्टार भी अब धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं. कई फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी काम पर वापस लौट रहे हैं. पैपाराजी ने दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. खबरों के मुताबिक वह लव रंजन की अगली रोमांटिक कॉमिडी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग के लिए दोनों दिल्ली रवाना हुए.
जहां श्रद्धा कलरफुल मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश नजर आईं वहीं रणबीर मास्क लगाए ब्लैक लुक में काफी कूल दिखे. दोनों स्टार्स ने पैपाराजी को पोज दिए. रणबीर और श्रद्धा के साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी एयरपोर्ट पर दिखे. कहा जा रहा है के कि ये दोनों सिलेब्स भी फिल्म का हिस्सा हैं.
फिल्म की कहानी और रिलीज डेट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल रणबीर कपूर के फैंस को ब्रह्मास्त्र का इंतजार है जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं.