हिंदी सिनेमा को बेहद शानदार गाने देने वाली सिंगर श्रेया घोषाल 37 साल की हो गईं. घोषाल का जन्म आज ही के दिन 1984 में पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर में हुआ था. गाने को लेकर घोषाल की दीवानगी ऐसी थी कि उन्होंने चार साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. बॉलीवुड में उनको बड़ा मौका दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने दिया. उन्होंने साल 2002 में आई भंसाली की फिल्म 'देवदास' के लिए पहली बार गाना गाया था. इस फिल्म में गाना 'डोला रे' गाकर वो रातों रात सुपरहिट हो गईं. बता दें कि घोषाल की आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है.