टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ श्वेता की बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद है.
हाल ही में श्वेता ने पलक के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में श्वेता और पलक हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के पंजाबी हिट सॉन्ग 'बिजली बिजली' (Bijlee Bijlee) गाने पर डांस कर रहे हैं. श्वेता व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम्स में तो पलक लेदर ब्राउन पैंट्स और मैचिंग टॉप में नजर आईं.
जहां इस वीडियो की कई सेलेब्स जैसे सुयश राय (Suyyash Rai), सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti), अस्मित पांडे (Ashmit Patel), सारा खान (Sara Khan) ने तारीफ की है. वहीं फैंस ने भी मां-बेटी की इस शानदार जोड़ी को देख कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'दोनों मां-बेटी कमाल कर रही हैं.' एक यूजर ने तो उन्हें बहन ही बता दिया है.
ये भी देखें : Shweta Tiwari अस्पताल में हुईं भर्ती, Abhinav Kohli ने कहा- खूबसूरत दिखने के चक्कर में हुईं बीमार