बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान ने 'मुंबई मिरर' को दिये इंटरव्यू में अपनी बेटी सारा अली ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म 'कुली नंबर 1' को लेकर बातचीत की. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने फ़िल्म का ट्रेलर देखा है तो ख़ान ने कहा, "मैंने ट्रेलर तो नहीं देखा. लेकिन सारा ने मुझे फ़िल्म के गाने दिखाए. सारा को स्क्रीन पर देखना काफी फ़नी है, क्योंकि मेरे लिए वो अभी भी छोटी बच्ची हैं." ये फ़िल्म क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है.