दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को जमानत मिल गई है. सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए सिद्धार्थ को कोर्ट ने उनकी शादी के लिए अंतरिम जमानत दी है सिद्धार्थ पिठानी के वकील तारिक सैय्यद ने कहा, 'उन्हें मानवीय आधार पर अंतरिम जमानत दी गई है और वो 2 जुलाई को सरेंडर कर देंगे.'
बता दें कि हाल ही में सिद्धाई ने अपनी शादी के लिए जमानत की गुहार लगाई थी. पिठानी के वकीलने कोर्ट में याचिका दायर थी जिसमें कहा गया था कि दिवंगत एक्टर के रूममेट की शादी 26 जून को हैदराबाद में होनी है. ऐसे में उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.
हाल ही में सिद्धार्थ ने सगाई की थी जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने हैदराबाद से ही गिरफ्तार किया था. ये वही शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले सुशांत की डेड बॉ़डी देखने का दावा किया था.