द टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी 2020 की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. हर बार की तरह से इस बार भी टीवी स्टार्स को इस लिस्ट में ज्यादा जगह मिली है. इस बार लिस्ट में टॉप पर 40 साल के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हैं.
वहीं, इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के बाद टॉप 20 में पार्थ समथान (Parth Samthaan) दूसरे नंबर, अली गोनी (Aly Goni) तीसरे स्थान पर, शाहीर शेख(Shaheeer Sheikh) चौथे नंबर पर, मोहसिन खान (Mohsin Khan) पांचवे नंबर पर हैं
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनको इसकी उम्मीद थी इस पर एक्टर ने कहा कि 'मुझे उम्मीद नहीं थीं, मैं खुश हूं कि मैं फैंस का मनोरंजन कर पा रहा हूं. यह फैंस का प्यार ही है जो हमें पुरस्कार देता है.'