Sidharth Shukla Death: मुंबई के कूपर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल लाए जाने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला दम तोड़ चुके थे. यानी उनकी मौत या तो घर या फिर रास्ते में ही हो चुकी थी.
डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है हालांकि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की पुख्ता वजह का पता लगाया जा सके.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला नींद से जागे ही नहीं, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाय गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस-13 के विजेता थे जबकि 'बालिका वधु' से उन्हें घर घर में पहचान मिली थी.
ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 13' के विनर और एक्टर Siddharth Shukla का निधन