बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के पास नए-नए प्रोजेक्ट्स की होड़ लगी है. अब उनके के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है.
सिद्धार्थ शुक्ला को साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' में एक महत्वपूर्ण किरदार ऑफर हुआ है. . हालांकि, अभी तक इस खबर की मेकर्स या खुद एक्टर की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि इस खबर के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैन काफी खुश हो गए हैं. सोशल मीडिया पर #Adipurush ट्रेंड कर रहा है.
बता दें, प्रभास की 'आदिपुरुष' एक मेगा बजट फिल्म है, जिसमें उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी. इसके अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी मूवी में महत्वूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे.