सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. जिसके बाद वो जल्द ही फिल्मों में भी आ गए. पर क्या आपको पता है बॉलीवुड के इस चॉकलेटी ब्वॉय की पिटाई एक बार उनकी मम्मी चप्पल से की थी, दरअसल सिद्धार्थ ने बताया था कि जब वो 9वीं कक्षा में थे, तब वो फेल हो गए थे. जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें चप्पल से पीटा था. सिद्धार्थ के पिता को लगता था कि वह करियर की दौड़ में कहीं पीछे न रह जाएं. जब उन्हें फिल्मों में कामयाबी मिली, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.