एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavana Seth) के पति अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwived) और मुंबई पुलिस के बीच हाथापाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में संभावना अपने पति को खींचते हुए और पुलिस पर भड़कती नजर आ रही हैं. ये मामला है सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार का. संभावना ओशिवारा शमशान घाट पर पति के साथ सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं. यहां भीड़ को काबू में करने के लिए भारी तादाद में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.
संभावना जब अपने पति अविनाश के साथ अंदर जाने लगीं, तो उस वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों ने अविनाश को रोक लिया. अविनाश को रंगीन कपड़े और उनके हाथ में मोबाइल देखकर पुलिस को लगा कि वह कोई मीडियाकर्मी हैं. इस दौरान अविनाश और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई और फिर यह बहस थोड़ी ही देर में धक्का-मुक्की में बदल गई. वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी ने अविनाश को थप्पड़ मारा.
मामला बढ़ता देख एक शख्स वहां आए, उन्होंने संभावना सेठ से हाथ जोड़कर शांत रहने और सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने के लिए जाने को कहा. संभावना और पुलिस के बीच हुई इस बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla को परिजनों और प्रशंसकों ने नम आंखों से दी विदाई, ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार