Sierra Leone Blast: अफ्रीकी देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) में शनिवार को एक तेल टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि बड़ी तादाद में लोग घायल बताए जा रहे हैं, ये घटना देश की राजधानी फ्रीटाउन (Freetown) में एक सुपरमार्केट के बाहर तब हुई जब, एक 40 फीट लंबा तेल से भरा टैंकर दूसरे वाहस से टकरा गया. खबरों के मुताबिक, ये धमाका (Blast in Africa) इतना जबरदस्त था कि, पूरे इलाके में तबाही मचा दी.
इस भयानक मंजर की एक वीडियो भी स्थानीय मीडिया ने जारी की है, जिसमें टैंकर के आसपास लोगों के शव बिखरे दिख रहे हैं. आधिकारियों ने बताया कि, जिस इलाके में ये हादसा हुआ वहां 10 लाख लोगों की आबादी रहती है. विस्फोट में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिससे मरने वालों की तादाद में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें| अमेरिका: म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ से 8 की मौत, कई घायल