केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) क्रिकेट के पिच पर बोल्ड हो गए. एक पूर्व IAS अधिकारी प्रशांत मेहता ने अपनी गेंद पर उनका विकेट गिरा दिया.दरअसल सिंधिया गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृहनगर ग्वालियर पहुंचे थे.
इस दौरान MITS कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के बाद वो बल्ला लेकर मैदान पर उतर भी गए...उनके इस अंदाज से मैदान में मौजूद लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. हालांकि उनकी ये पारी ज्यादा लंबी नहीं चली.
इसके बाद वहां मौजूद नौजवानों को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि जीवन में खेलों का रोमांच भी होना चाहिए. खेल युवा पीढ़ी से जुड़ने का एक बेहतर माध्यम है. उन्होंने कहा हमारी सरकार फिट इंडिया मूवमेंट भी चला रही है.