दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिंगापुर में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने का जो दावा किया था उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है...अब भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) ने साफ किया है कि दिल्ली के सीएम का बयान पूरे भारत का बयान नहीं है.
खुद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया है कि भारत और सिंगापुर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत भागीदार रहे हैं. हम लॉजिस्टिक हब और ऑक्सीजन सप्लायर के तौर पर सिंगापुर की मदद की सराहना करते हैं. उनके इस ट्वीट के बाद भारत में सिंगापुर के उच्चायोग ने भी ट्वीट करके अपनी बात रखी. उच्चायोग कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन (A new strain of covid) है. फाइलोजेनेटिक टेस्टिंग में दिखा है कि सिंगापुर में पिछले कुछ हफ्तों में मिले संक्रमण के मामलों में पहले से मौजूद B.1.617.2 वेरिएंट ही मुख्य रुप से मिला है. जो कि अब दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है.