पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर से हरियाणा के शहर अम्बाला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाया जा रहा है। अंबाला नगर निगम के सचिव ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसको पूरी तरह से अमल में लाने के लिए दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वो ग्राहकों को सामान देने के लिए प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल ना करें इसके साथ लोगों से खुद का थैला लाने के लिए प्रोत्साहित करें। फैसले के बाद शहर के मंदिर-गुरुद्वारों में प्लास्टिक या थर्माकोल की प्लेट, कटोरी, चम्मचों का इस्तेमाल न हो इसे लेकर सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पाये जाने पर 500 से 5 हजार तक के जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है।