दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज भले ही इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके परिवार के लोग और उनके फैन उन्हें हर पल याद करते रहते हैं. रक्षा बंधन के खास मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भाई को याद कर भावुक हो गईं. श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपनी और सुशांत की बचपन की तस्वीर शेयर की. साथ ही एक इमोश्नल पोस्ट भी लिखा.
श्वेता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें सुशांत अपनी बहन के हाथों में हाथ डाले खड़े हैं. श्वेता किसी बात पर जोर से हंस रही हैं, जबकि सुशांत कैमरे की ओर देख रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे. # गुड़िया गुलशन.'
यह तस्वीर फैंस को और भावुक कर गई. फोटो पर फैंस लाइक और कमेंट कर सुशांत को याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Angelina Jolie ने शेयर किया अफगानिस्तान की लड़की का लेटर, कहा -'पीछे नहीं हटूंगी'